Crime story 12 एकड़ में फैला था धोबिया तालाब, एक साल पूर्व अमीन को मापी का दिया निर्देश आज भी कागजों में

12 एकड़ में फैला था धोबिया तालाब, एक साल पूर्व अमीन को मापी का दिया निर्देश आज भी कागजों में

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : एनजीटी के आदेश के बाद प्रशासनिक महकमा धोबिया तालाब पर हुए अतिक्रमण को लेकर अब सक्रिय हुआ है। लेकिन इसपर कब्जे की कहानी एक दशक से भी अधिक समय से लिखी जा रही थी। पुराना सदर प्रखंड कार्यालय के नजदीक स्थित धोबिया तालाब 12 एकड़ में फैला था। तीन दशक पूर्व 1990 के समय इस तालाब से साकेत पुरी तक आसानी से देखा जा सकता था। धीरे-धीरे लोगों ने इस कब्जा जमाना शुरु किया और यह सिमटकर चार एकड़ से भी कम जमीन पर सिमट गई। तालाब के दोनों छोर पर कब्जा कर जमीन अतिक्रमित की गई। इस तालाब पर कब्जा का खेल 2020 तक चलता रहा। पांच साल पूर्व तत्कालीन सीओ राजीव कुमार ने जांच कर अतिक्रमित करने वालों को नोटिस कर खाली करने का आदेश दिया था। इतना हीं नहीं अतिक्रमण को लेकर बार बार हंगामा और लिखा पढ़ी होने के बाद एक साल पूर्व एसडीओ कार्यालय की ओर से अमीन से मापी कराकर जमीन को चिन्हित करने का निदेश जारी किया गया था। परंतु आज भी मापी का आदेश फाइलों में पड़ा है और देखते हीं देखते तालाब की जमीन पर कब्जा हो गया।
    15 साल पूर्व तक तालाब में करते थे स्नान, आज आता है बदबू

इस तालाब में मछली बीज पालन से लेकर कपड़ा धोने का विशेष रुप से कार्य होता था। 15 साल पूर्व तक इस तालाब में लोग स्नान करते थे। परंतु धीरे धीरे यह तालाब नाला के रुप में तब्दील हो गया। स्थिति यह हो गई है कि यहां रहने वाले लोगों को नाला के रुप में तब्दील हो चुके तालाब की बदबू परेशान कर रही है। पूरा पानी काला पड़ गया है और इसमें रहने वाले मछलियां भी मर गयी है। जानकारी के मुताबिक इस तालाब में पीटीसी चौक से पानी आता है। होटल विनायक के समीप बने पूल से डीभीसी चौक से पानी नाला के रुप में सुरेश कॉलोनी होकर तालाब में पहुंचती है।


  • Dhobia pond was spread over 12 acres, one year ago, Amin was instructed to scale the measurements, even today in the papers

    •  Dialogue aide, Hazaribagh: After the order of the NGT, the administrative department has now become active regarding the encroachment on Dhobia pond.  But the story of the occupation was being written for more than a decade.  Dhobia Pond located near the old Sadar Block office was spread over 12 acres.  Three decades ago in the 1990s, it was easily visible from this pond to Saket Puri.  Gradually, people started occupying this possession and it was reduced to less than four acres.  The land was encroached by occupying either end of the pond.  The game of capturing this pond continued till 2020.  Five years ago, the then CO Rajiv Kumar investigated and ordered the evictors to be evacuated after notice.  Not only this, after repeated uproar and encroachment on the encroachment, a year ago a directive was issued from the SDO office to mark the land by measuring with Amin.  But even today, the order of the map is placed in the files and the land of the pond was captured on seeing it.

    •  Used to bathe in the pond till 15 years ago, today it smells bad

    •  In this pond there was a special work from fish seed farming to washing clothes.  Till 15 years ago, people used to bathe in this pond.  But gradually this pond has been transformed into a drain.  The situation has become such that people living here are disturbed by the smell of the tank which has been transformed into a drain.  The entire water has turned black and the fish living in it have also died.  According to the information, water comes from PTC Chowk in this pond.  From the pool built near Hotel Vinayak, Sibesh reaches the pond as a water stream from Dibhisi Chowk.

    Comments

    Popular posts from this blog

    44 Days Of Hell - The murder story of Junko Furuta

    Elderly man arrested for sexually assaulting 5 minor girls

    CAUSES AND EFFECTS OF CLIMATE CHANGE